
Amazon Great Indian Festival Sale:- आ गयी एमजॉन की साल की सबसे बड़ी सेल, कपड़े, जूते, घड़ी और मेकअप पर भारी डिस्काउंट
ABP News
Amazon Festival Sale:- कपड़े, जूते, घड़ी या फिर मेकअप का कुछ भी सामान लेना है तो एमेजॉन पर आ गयी है साल की सबसे बड़ी सेल जिसमें मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट.
Amazon Great Indian Festival Sale:- एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कपड़ों पर मिलेगा कम से 60% का डिस्काउंट, इसके अलावा घड़ी, शूज और मेकअप प्रोडक्ट पर भी लगी है बंपर सेल. साथ ही फ्री गिफ्ट, एक्सक्लूसिव ऑफर्स की भरमार भी है. देखिये इस सेल की टॉप Highlights
फैशन मेकअप और शूज की सबसे बड़ी डील में ऑफर्स ही ऑफर्स हैं. 2 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सेल में क्लॉदिंग पर 2 और 3 अक्टूबर को मिलेंगे एक्सक्लूसिव ऑफर· 3000 का ऑर्डर करने पर 300 रुपये का कैशबैक एडिशनल· मैन्स क्लोदिंग पर कम से कम 60% का डिस्काउंट· वुमेन क्लोदिंग पर कम से कम 60% का डिस्काउंट· ब्रांडेड शूज पर कम से कम 50% की छूट· वॉच पर 50 से 70% का डिस्काउंट· मेकअप,स्किन केयर प्रोडक्ट कीमत 149 रुपये से शुरू· लग्जरी बॉडी केयर सिर्फ 799 रुपये में· ब्रांडेड सनग्लासेज पर 50 से 80% तक का डिस्काउंट· ट्रैवल लगेज पर 50 से 70
