
'All Eyes On PoK', एल्विश ने पोस्ट लिखकर बॉलीवुड को दिया जवाब? सोशल मीडिया पर हंगामा
AajTak
गाजा के शहर राफा पर हुए हमले के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारे फिलिस्तीनियों के लिए इंसाफ मांग रहे हैं और 'All Eyes On Rafah' लिखकर उनके सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर रहे हैं. लेकिन सेलेब्स की इस पोस्ट पर यूट्यूबर एल्विश यादव ने 'All Eyes On POK' लिखकर जवाब दिया है. एल्विश की पोस्ट पर हंगामा मच गया है.
Elvish vs Bollywood: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में आम नागरिकों की जिंदगी तबाह हो गई है. रविवार को इजरायल ने गाजा के शहर राफा पर एयर स्ट्राइक कर दी, जिसमें फिलिस्तीन के कई मासूम लोगों की जान चली गई. बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी राफा पर हमला करने पर इजरायल के जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाई और फिलिस्तीन के लिए इंसाफ की मांग की. फिल्मी सितारों को फिलिस्तीन के लिए परेशान देखकर एल्विश यादव ने अब उसके जवाब में ऐसी पोस्ट शेयर कर दी है, जो सोशल मीडिया पर तूफानी रफ्तार से वायरल हो रही है.
बॉलीवुड को एल्विश का जवाब?
दरअसल, जब खबरें आईं कि इजरायल ने राफा पर बमबारी की है और हमले में कई मासूमों ने अपनी जान गंवा दी है, तो कई बॉलीवुड सितारे फिलिस्तीन के सपोर्ट में आगे आए. स्वरा भास्कर, एमी जैक्सन, वरुण धवन, गौहर खान, समांथा रुथ प्रभु समेत कई सितारों ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट शेयर की और लिखा 'All Eyes On Rafah'.
चर्चा में एल्विश यादव की पोस्ट













