
Ali Asgar को फेक लगी थी Sunil Grover की हार्ट सर्जरी की खबर, बोले- उनसे जल्द मिलूंगा
AajTak
अली और सुनील ने कुछ शोज में साथ काम किया है. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों किसी भी तरह से संपर्क में नहीं रहे. सुनील के मैनेजर से अली ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. अली का यह भी कहना है कि जब सुनील पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तो वह उनसे बात करेंगे और मिलेंगे भी.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की कुछ दिनों पहले ही हार्ट सर्जरी हुई है. वह दो दिन पहले ही अस्तपाल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं. अब सुनील ग्रोवर की इस खबर पर कॉमेडियन और एक्टर अली असगर का रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि वह सुनील की सर्जरी की खबर सुनकर शॉक्ड हो गए थे. वहीं, कपिल शर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात की तकलीफ है कि इतनी कम उम्र में सुनील को हार्ट की सर्जरी करानी पड़ी.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











