
Ajay Devgn संग भाषा विवाद पर Kiccha Sudeep ने किया रिएक्ट, बोले- मेरा मकसद...
AajTak
Kiccha Sudeep: किच्चा सुदीप ने अजय देवगन संग हुई ट्विटर पर जुबानी जंग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी नीचा दिखाने को कोशिश नहीं कर रहा था. मुझे मेरी राय रखने का पूरा हक है और वह भी तब जब बात हो कुछ चीजों की. अहम मुद्दों की.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के हिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान पर रिएक्ट किया था. अजय देवगन का कहना था कि हिंदी भाषा नेशनल लैंग्वेज है और रहेगी. इसके बाद से ही बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक हिंदी भाषा को लेकर जुबानी जंग सी छिड़ती नजर आई. कई सेलेब्स ने इसपर अपनी राय रखी. यहां तक कि बॉलीवुड वर्सेस साउथ सिनेमा को लेकर भी काफी बातें हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर रिएक्ट किया. उनके बयान का वेलकम करते हुए किच्चा सुदीप ने कहा कि उनका मकसद किसी लड़ाई को बढ़ावा देने का नहीं था.
किच्चा सुदीप ने किया रिएक्ट NDTV संग बातचीत में किच्चा सुदीप ने कहा, "मेरे मकसद किसी भी तरह की लड़ाई को बढ़ावा देने का नहीं था या मैं किसी डिबेट को बढ़ावा नहीं दे रहा था. यह बस हो गया, बिना किसी एजेंडा के. वह मेरी राय थी जो मैंने रखी. उसपर अपनी आवाज उठाई. मेरे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है जो हमारे प्रधानमंत्री से लाइन्स आई हैं. जो भी व्यक्ति अपनी भाषा की इज्जत और सम्मान करता है, वह हर शख्स प्रधानमंत्री के इस तरह से बोलने पर गर्व महसूस कर रहा है."
किच्चा सुदीप ने अजय देवगन संग हुई ट्विटर पर जुबानी जंग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी नीचा दिखाने की कोशिश नहीं कर रहा था. मुझे मेरी राय रखने का पूरा हक है और वह भी तब जब बात हो कुछ चीजों की. अहम मुद्दों की.
Ajay Devgn हिंदी में ट्वीट कर भड़के तो साउथ एक्टर Kiccha ने पूछा- मैंने कन्नड़ में किया होता तो?
प्रधानमंत्री ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना सभी क्षेत्रीय भाषाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. भाजपा भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा और देश के बेहतर भविष्य की कड़ी मानती है. मैं इसका विशेष रूप से उल्लेख करना चाहता हूं, क्योंकि हाल ही के दिनों में भाषा के आधार पर नए विवाद पैदा करने का प्रयास किया गया है. हमें इसके बारे में देश के लोगों को लगातार सचेत करना होगा.
यह हुआ था पूरा मामला किच्चा सुदीप ने कहा था कि पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इसपर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा. हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनियाभर देखी जा रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












