
Ajay Devgn के फिल्मी खाते में खास फिल्म होगी Maidaan, इस मामले में थे 90s के बाकी स्टार्स से पीछे
AajTak
90s के पांचों स्टार्स की फिल्मोग्राफी में लगभग हर तरह की फिल्में भरी पड़ी हैं, चाहे एक्शन हो, रोमांस हो या थ्रिलर, बायोपिक या पीरियड ड्रामा. लेकिन एक जॉनर ऐसा है जिसे शाहरुख, सलमान, आमिर और अक्षय न तो आजमा चुके थे. मगर अजय इस मामले में चूक रहे थे. अब 'मैदान' से ये बात बदल जाएगी.
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर हाल ही में आया और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसकी कहानी, भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्णिम युग' कहे जाने वाले 1950-60 के दशक में सेट है. अजय इस फिल्म में एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो एक बेहद कम आंकी जा रही टीम को वर्ल्ड लेवल टूर्नामेंट्स में, भारत का नाम ऊंचा करने के इरादे से तैयार कर रहा है.
'मैदान' के ट्रेलर में कहानी तो एंगेजिंग नजर आ ही रही है, साथी ही अजय की परफॉरमेंस पर भी लोग बात कर रहे हैं. ट्रेलर के एक सीन में अजय जब भर्राए गले से बोल रहे हैं कि अगर उनकी टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई तो वो आगे किसी भी टीम को कोच नहीं करेंगे, तो उनकी एक्टिंग का दम साफ नजर आ रहा है. 'मैदान' का ट्रेलर तो इम्प्रेसिव है ही और फिल्म के लिए लोग एक्साइटेड भी हो रहे हैं. मगर इस फिल्म से अजय एक ऐसा चेक बॉक्स भी टिक करने जा रहे हैं, जो अबतक उनके फिल्मी खाते से मिसिंग लग रहा था. जबकि 90s के दौर के उनके साथी स्टार्स ये काम काफी पहले कर चुके हैं.
हर जॉनर के हीरो 90s के स्टार्स 90s के शुरूआती साल इस मामले में ऐतिहासिक हैं कि इन सालों ने इंडस्ट्री को वो पांच बड़े नाम दिए जो लंबे समय तक इंडस्ट्री को अपने दम पर चलाने वाले थे. आमिर, सलमान और शाहरुख की खान तिकड़ी के साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार 1988 से 1992 तक एक के बाद एक इंडस्ट्री में आए. और अब इन्हें अपने दम पर इंडस्ट्री का बिजनेस संभालते 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं.
हॉरर को छोड़ दें तो इन पांचों की फिल्मोग्राफी में लगभग हर तरह की फिल्में भरी पड़ी हैं, चाहे एक्शन हो, रोमांस हो या थ्रिलर, बायोपिक या पीरियड ड्रामा. अजय देवगन को जहां इंडस्ट्री में मॉडर्न स्टाइल एक्शन की शुरुआत करने वाला स्टार माना जाता है, वहीं आगे चलकर उन्होंने हर तरह की फिल्में कीं. मगर एक जॉनर ऐसा था, जो अजय की फिल्मोग्राफी लिस्ट से मिसिंग था.
स्पोर्ट्स ड्रामा से चूक रहे थे अजय 90s के बड़े स्टार्स स्पोर्ट्स ड्रामा जॉनर में न सिर्फ हाथ आजमा चुके हैं, बल्कि उनकी ये फिल्में कामयाब भी रही हैं. शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' 2007 में आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो हिट हुई ही, साथ ही स्पोर्ट्स फिल्मों के मामले में आइकॉनिक बन चुकी है. इसके आने के बाद हॉकी में फिर से जनता का इंटरेस्ट लौट आया था. आमिर की 'लगान' में ही स्पोर्ट्स से जुड़ा ड्रामा काफी था, मगर 'दंगल' (2016) उनकी प्रॉपर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. उनकी ये फिल्म आज भी सबसे बड़ी हिंदी हिट्स की लिस्ट में, टॉप 3 में विराजमान है.
'दंगल' की ही तरह सलमान खान की 'सुल्तान' भी 2016 में आई और इसकी कहानी भी कुश्ती पर बेस्ड थी. 'बजरंगी भाईजान' के बाद, 'सुल्तान' सलमान खान की दूसरी 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी. अक्षय कुमार की 'गोल्ड' हॉकी पर पीरियड ड्रामा थी, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.













