Air Force Day 2021: आज मनाया जा रहा वायुसेना दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व
ABP News
Air Force Day 2021: भारतीय वायुसेना का आज 89वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के जाबांज हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे.
Air Force Day 2021: आज भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. 89 साल पहले आज ही के दिन 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी. आज का दिन गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
वायुसेना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के चीफ और तीनों सशस्त्र सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहते हैं. देश की वायुसीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना के जाबांजों के कंधे पर ही है. आज के दिन हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जाबांज पायलट सेना के विभिन्न विमानों के साथ शानदार हैरतअंगेज एयर शो का प्रदर्शन करते हैं.