
Afghanistan Taliban Crisis अफगानी फिल्ममेकर ने लगाई लोगों से अन्याय के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की गुहार, अनुराग कश्यप आए सपोर्ट में
AajTak
अफगान में रहने वाली कई सारी नामी हस्तियां इस बुरे वक्त का साक्षी बनी हैं और वे दुनियाभर से लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं. अब अफगानी फिल्ममेकर सारा करीमी ने एक ओपन लेटर दुनिया के नाम लिखा है और वहां के हालात बताने के साथ ही मदद भी मांगी है. भारतीय फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ये पोस्ट शेयर किया है जिसमें सारा का दर्द छलक रहा है.
अफगानिस्तान में मौजूदा समय में हालात बेकाबू हैं और तालीबान का आतंक अपने चरम पर पहुंच गया है. वहां की सरकार बेबस हो चुकी है और लोग खौफ में हैं. तालिबानी संगठन द्वारा अफगानियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और पूरी दुनिया किसी मूक दर्शक की तरह तमाशा देख रही है. वहीं दूसरी तरफ अफगान में रहने वाली कई सारी नामी हस्तियां इस बुरे वक्त का साक्षी बनी हैं और वे दुनियाभर से लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं. अब अफगानी फिल्ममेकर सारा करीमी ने एक ओपन लेटर दुनिया के नाम लिखा है और वहां के हालात बताने के साथ ही मदद भी मांगी है. भारतीय फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ये पोस्ट शेयर किया है जिसमें सारा का दर्द छलक रहा है.More Related News













