
Aankhon Ki Gustaakiyan Teaser: शनाया-विक्रांत की 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर रिलीज, दिखी दमदार केमिस्ट्री
AajTak
एक्ट्रेस शनाया कपूर का फाइनली बॉलीवुड डेब्यू होने जा रहा है. उनकी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक अलग टाइप की लव स्टोरी दिखाई गई है. इसमें उनकी जोड़ी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विक्रांत मैसी के साथ बनी है.
एक्टर विक्रांत मैसी पिछली कुछ फिल्मों में अपनी दमदार परफॉरमेंस के जरिए फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. '12वीं फेल' फिल्म से लाइमलाइट में आए विक्रांत अपने गोल्डन पीरियड में चल रहे हैं. उनकी फिल्में फैंस को पसंद भी आ रही हैं. अब एक्टर की नई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' भी जल्द रिलीज होने वाली है जिससे शनाया कपूर भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं.
'आंखों की गुस्ताखियां' का आया टीजर
हाल ही में फिल्म का एक ऑफिशियल पोस्टर जारी किया गया था जिसमें विक्रांत और शनाया की दमदार केमिस्ट्री दिखाई गई थी. अब इसका टीजर भी रिलीज हुआ है जिससे फिल्म की कहानी का थोड़ा बहुत अंदाजा लगाया जा सकता है. टीजर की शुरुआत में विक्रांत और शनाया के किरदारों से मिलवाया जाता है. जहां विक्रांत की आंखों पर काला चश्मा, तो वहीं शनाया ने काली पट्टी बांधी होती है. ये सिलसिला लगभग पूरे टीजर में जारी रहता है.
देखें शनाया की डेब्यू फिल्म का ऑफिशियल टीजर:
इस दौरान हमें कहानी का कुछ हिंट भी दिया जाता है. टीजर में शनाया विक्रांत को नहीं देख पाती हैं, वहीं विक्रांत भी शनाया की आंखों को नहीं देख पाते हैं. दोनों की लव स्टोरी एक तरह से आंख-मिचोली खेलती रहती है. टीजर के अंत में विक्रांत शनाया से कहते हैं, 'शनाया के केस में प्यार अंधा होता है कहना वाजिब होगा?'
शनाया का हुआ डेब्यू, इमोशनल हुए पिता

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












