
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 जुलाई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 8 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्यारे को तुरंत पकड़ भी लिया गया. वहीं अमरनाथ गुफा के पास शाम को बादल फट गया. इसमें अभी तक पांच लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ दिया. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्यारे को तुरंत पकड़ भी लिया गया. वहीं अमरनाथ गुफा के पास शाम को बादल फट गया. इसमें अभी तक पांच लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि वह अखिलेश यादव की तरफ से तलाक का इंतजार कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ दिया. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
Shinzo Abe Dies: नहीं रहे जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे, भरी सभा में भाषण के दौरान हत्यारे ने मारी थीं दो गोलिया
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या हो गई है. उनको शुक्रवार सुबह दो गोलियां मारी गई थीं. हमले के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. गोली लगने के बाद उनको हार्ट अटैक भी आया था, इसके साथ ही उनका काफी खून भी बह गया था. 67 साल के शिंजो आबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी, लेकिन डॉक्टर्स को इसमें सफलता नहीं मिली. बता दें कि शिंजे आबे को गोली मारने वाला हत्यारा पकड़ा जा चुका है.
J-K: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 लोगों की मौत की खबर
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार की शाम अमरनाथ की गुफा के पास बादल फट गया. इसमें पांच लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा कई लोग लापता भी हो गए हैं. हालांकि कितने लोग लापता हुए हैं, इसकी संख्या सामने नहीं आई है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
'अखिलेश यादव की ओर से 'तलाक' का इंतजार कर रहा हूं', मीटिंग में न बुलाए जाने पर बिफरे ओपी राजभर

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








