
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
Aaj Ki Taza Khabar: चुनाव आयोग आज 12 बजे के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. फिलहाल गुजरात में पिछले 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.
खबरों के लिहाज से आज का दिन खास है. गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. माना जा रहा है कि इस दौरान चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
Twitter में होगी 3,700 कर्मचारियों की छंटनी! ये है एलन मस्क का Layoff प्लान
ट्विटर (Twitter) में सीईओ, सीएफओ समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों का पत्ता साफ होने के बाद अब कर्मचारियों पर छंटनी (Layoff) की तलवार लटक रही है. कंपनी की कमान हाथ में लेने के बाद दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने जो ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है उसकी जद में हजारों कर्मचारी शामिल हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मस्त 3000 से ज्यादा ट्विटर कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
आज हो सकता है गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. माना जा रहा है कि इस दौरान चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है.
मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में लगी भीषण आग, जलकर मरे दो कर्मचारी, दो घायल

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










