Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जुलाई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों का एक दल 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा. मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 10 गुना जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सख्ती.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों का एक दल 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा. मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 10 गुना जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सख्ती. कर्नाटक हाईकोर्ट ने वरुणा विधानसभा क्षेत्र से अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया है. इंडिगो फ्लाइट में एक महिला यात्री को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. कर्नाटक के राज्यपाल को लिए बगैर एयरएशिया के विमान ने भरी उड़ान.
16 पार्टियों के 20 नेता, पहले पहाड़ी फिर घाटी का दौरा... 'INDIA' गठबंधन का डेलिगेशन कल जाएगा मणिपुर
मणिपुर 3 मई से हिंसा की चपेट में है. कुकी और मैतेई समुदाय के जातीय संघर्ष के चलते राज्य में 150 लोगों की मौत हो चुकी है. संघर्ष की आग में कई लोगों के घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. ऐसे में राज्य के हालातों का जायजा लेने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों का एक दल 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा.
मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 10 गुना जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सख्ती
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई. मीटिंग में ये फैसला हुआ कि दिल्ली में कमर्शियल जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली तो 10 गुना तक जुर्माना देना पड़ेगा. इसके साथ ही अब घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर दोगुना जुर्माना देना होगा. दिल्ली में पहले जुर्माने की राशि 500 रुपए थी.
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











