
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 25 मई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 25 मई 2022 की खबरें और समाचार: दिल्ली की NIA कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. ज्ञानवापी मामले में आज नई याचिका पर सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज सपा से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है.
खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा. दिल्ली की NIA कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. ज्ञानवापी मामले में नई याचिका पर सिविल कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इसमें ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने की मांग की गई. कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज सपा से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है. बीजेपी राज्यसभा चुनाव के लिए नरेश अग्रवाल और जफर इस्लाम को उम्मीदवार बना सकती है. वहीं, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लंदन यात्रा पर सवाल उठने लगे हैं. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
1- यासीन मलिक को फांसी नहीं उम्रकैद, NIA कोर्ट ने 10 लाख का जुर्माना भी लगाया
प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के केस में सजा का एलान हो चुका है. दिल्ली की NIA कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुना दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि NIA ने यासीन मलिक को सजा ए मौत देने की मांग की थी. यासीन को दो मामलों में सजा सुनाई गई है.
2- Gyanvapi Masjid Hearing: ज्ञानवापी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, नई याचिका पर हुआ बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष ने रखी ये 4 मांगें
ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की इजाजत मांगने वाली याचिका फास्ट ट्रैक कोर्ट को ट्रांसफर कर दी गई है. अब इसपर 30 मई को सुनवाई होगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को महेंद्र पांडे सुनेंगे. आज वाराणसी के सिविल कोर्ट ने यह फैसला किया है. दरअसल, हिंदू पक्ष ने सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसमें ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने और पूजा की मांग की गई थी, इस पर आज सुनवाई हुई.
3- कांग्रेस को बाय-बाय बोलकर कपिल सिब्बल हुए सपा की साइकिल पर सवार, राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








