
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 सितंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही में सरकार ने पहला बिल पेश किया. पहला ही बिल महिला आरक्षण से जुड़ा है. इसे 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' नाम दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है.
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही में सरकार ने पहला बिल पेश किया. पहला ही बिल महिला आरक्षण से जुड़ा है. इसे 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' नाम दिया गया है. गौ तस्करी रोकने के नाम पर कानून का मजाक बनाने वाले शातिर बदमाश मोनू मानेसर की करतूतों के बारे में आपने कई बार सुना होगा. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने तीन अधिकारियों की शहादत का बदला ले लिया है. संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को सदन के पटल पर रखा है.
कोटे के अंदर कोटा, 181 सीटें रिजर्व, 15 साल की टाइम लिमिट... महिला आरक्षण बिल की बड़ी बातें
नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही में सरकार ने पहला बिल पेश किया. पहला ही बिल महिला आरक्षण से जुड़ा है. इसे 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' नाम दिया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को पेश किया. इस बिल में लोकसभा और विधानसभा में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है. इसका मतलब ये हुआ कि अब लोकसभा और विधानसभा में हर तीसरी सदस्य महिला होगी.
मोनू मानेसर, कुख्यात गैंगस्टर और वीडियो कॉल... क्या भारत का दूसरा 'दाऊद' बनना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?
गौ तस्करी रोकने के नाम पर कानून का मजाक बनाने वाले शातिर बदमाश मोनू मानेसर की करतूतों के बारे में आपने कई बार सुना होगा. लेकिन अब आपको मोनू मनेसर का वो सच बताते हैं, जो अब तक दुनिया के सामने पोशीदा था. 12 सितंबर को हरियाणा की नूंह पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार क्या किया कि असली कहानी सामने आने लगी. मोनू के मोबाइल फोन ने ऐसे-ऐसे राज़ उगलने शुरू कर दिए कि अब तक मोनू का पीछा कर रही पुलिस भी हैरान रह गई.
3 अफसरों की शहादत का 7 दिन के अंदर बदला, कोकरनाग की गुफाओं में छुपे आतंकी उजैर का हुआ काम तमाम

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









