
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों और IGI एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. ईमेल में एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुलडोजर नीति का विरोध किया है.
दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों और IGI एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. ईमेल में एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुलडोजर नीति का विरोध किया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
Delhi: अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर दमकल और पुलिस की टीम मौजूद
दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों और IGI एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. ईमेल में एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि उनके पास 2 अस्पतालों से फोन आए हैं, पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से.
देशभर के गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली, एक साल में 2 करोड़ नौकरी... केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से इसमें थोड़ी देरी हो गई, लेकिन अभी भी कई चरणों का चुनाव बाकी है. उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है तो मैं ये गारंटी लेता हूं कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने के बाद इन्हें पूरा करवाउंगा. ये गारंटी भारत का विजन हैं. उन्होंने कहा कि आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा चल रही है. देश तय करे कि मोदी या केजरीवाल, किसकी गारंटी पर विश्वास करना है.
'मैंने खुले मंच से बोला था, बुलडोजर नीति का विरोधी हूं...', गोंडा की रैली में बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुलडोजर नीति का विरोध किया है. गोंडा में ब्रिज भूषण सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बेटे करण के लिए वोट मांगे और बुलडोजर नीति का विरोध किया. जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मुसलमान से भी यही अपील करता हूं और मुसलमान भी मन बना चुके हैं, इसलिए मैं सार्वजनिक मंचों से कहता हूं कि मुसलमान के यहां मैं चोरी-चोरी नहीं जाता हूं खुलेआम जाता हूं, यह कोई नेता नहीं बोलता मैं बोलता हूं, मैंने खुले मंच से बोला था कि में बुलडोजर नीति का मैं विरोधी हूं, घर बड़ी मुश्किल से मिलता है.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











