
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 अगस्त 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली NCR में पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. वहीं, खुदरा महंगाई में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज होने के साथ ही यह जुलाई में 8 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली NCR में पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. वहीं, खुदरा महंगाई में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज होने के साथ ही यह जुलाई में 8 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई. इन खबरों के अलावा, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवाएं अगले महीने से फिर शुरू हो सकती हैं. पढ़ें मंगलवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर फिलहाल नहीं लगेगी रोक... सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर लगे प्रतिबंध के आदेश पर रोक लगा दी है. अदालत ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को नोटिस जारी कर 4 हफ़्तों में जवाब मांगा है.
8 साल में सबसे कम... जुलाई में खुदरा महंगाई दर सिर्फ 1.55% रही, जानिए क्या-क्या चीजें हुईं सस्ती जुलाई में खुदरा महंगाई दर घटकर 1.55 फीसदी पर आ गई, जो पिछले 8 साल का निचला स्तर है. जून 2025 में यह 2.1 फीसदी और मई 2025 में 2.82 प्रतिशत थी. रिटेल महंगाई दर RBI की सीमा से काफी नीचे है.
भारत और चीन के बीच अगले महीने से दोबारा शुरू हो सकती हैं डायरेक्ट फ्लाइट्स, सरकार ने एयरलाइंस को दिए निर्देश भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवाएं अगले महीने से फिर शुरू हो सकती हैं. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार का संकेत माना जा रहा है.
CBSE के सिलेबस से हटाया गया तीन तलाक, अब BNS, BSA और BNSS के बारे में पढ़ेंगे बच्चे सीबीएसई 11वीं और 12वीं के लीगल स्टडीज सिलेबस में बदलाव करेगा. अब छात्रों को तीन तलाक, राजद्रोह और धारा 377 जैसे टॉपिक्स को सिलेबस से हटाया गया है.
जस्टिस वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी लोकसभा में जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हुई. स्पीकर ओम बिरला ने मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का ऐलान किया गया.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











