
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जुलाई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 11 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण किया. गुजरात भीषण बारिश की वजह से अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बढ़ी आबादी को लेकर चिंता जतायी. श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के लिए 20 जुलाई को चुनाव होंगे. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण किया. गुजरात के दक्षिण और सेंट्रल एरिया में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. वहां अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाने के दौरान ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड और उनका प्रतिशत ज्यादा हो जाए और मूल निवासियों की आबादी कम हो जाए. श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के लिए 20 जुलाई को चुनाव होंगे. वहीं कयास लग रहे हैं कि विराट कोहली को वनडे की तरह टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया जा सकता है. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
20 फीट ऊंचाई, 9500 KG वजन... नए संसद भवन पर लगा विशालकाय अशोक स्तंभ, PM ने किया अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचे अशोक स्तंभ का अनावरण किया. इसका वजन 9500 किलोग्राम है जो कांस्य से बनाया गया है. इसके सपोर्ट के लिए करीब 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है. अशोक स्तंभ चिह्न को आठ चरणों की प्रक्रिया के बाद तैयार किया गया है.
गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद, कई ट्रेनें रद्द, अगले 5 दिन तक भारी बरसात का अलर्ट
गुजरात के दक्षिण और सेंट्रल एरिया में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अहमदाबाद के निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां से 1,500 लोगों को निकाला गया है. हालात पर काबू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं. गुजरात में अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 61 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी: 'एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से फैलेगी अराजकता', बढ़ती आबादी पर बोले CM योगी

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.







