
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 07 नवंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 07 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा और यमुना का पानी दोनों जहरीले बने हुए हैं. इन सबके बीच दिल्ली के लोग छठ की तैयारियों में लगे हुए हैं. दिल्ली सरकार ने छठ के लिए एक हजार आर्टिफिशियल घाट का निर्माण करवाया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा और यमुना का पानी दोनों जहरीले बने हुए हैं. इन सबके बीच दिल्ली के लोग छठ की तैयारियों में लगे हुए हैं. दिल्ली सरकार ने छठ के लिए एक हजार आर्टिफिशियल घाट का निर्माण करवाया है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में रौनक दिखी, तो भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछला. इस बीच दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क पर भी पैसों की बारिश हुई और उन्होंने महज 24 घंटे में ही 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले.
1- हवा में जहर, यमुना में प्रदूषण... आर्टिफिशियल घाट पर होगी छठ पूजा, महापर्व पर दिल्ली सरकार की क्या तैयारियां?
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को यमुना नदी में छठ पूजा मनाने पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि नदी में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है और इससे श्रद्धालुओं को नुकसान होगा. अदालत ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं.
2- डोनाल्ड ट्रंप की जीत से ऐसा झूमा Tesla का शेयर... एलन मस्क ने झटके में कमा डाले ₹200000Cr
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के साथ ही अमेरिकी शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी आई और इस बीच एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का शेयर तूफानी तेजी से भागता हुआ 15% तक उछल गया.
3- और हलचल बढ़ेगी या आएगा शांतिकाल? अमेरिका और दुनिया के लिए कैसा होगा ट्रंप 2.0 कार्यकाल

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










