
9 साल तक काम ना मिलने पर बोले डीनो मोरिया, कई दरवाजे खटखटकाए, कहा मैं यहीं हूं
AajTak
एक्टर डीनो मोरिया अपनी नई वेब सीरीज द एम्पायर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. वेब शो में डीनो मोरिया के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. 2010 के बाद डीनो ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. अब अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद को मिलने वाले ऑफर्स को क्यों मना किया और कैसे इंडस्ट्री का हिस्सा बने रहने के लिए छोटे-मोटे काम किए.
एक्टर डीनो मोरिया अपनी नई वेब सीरीज द एम्पायर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. वेब शो में डीनो मोरिया के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. 2010 के बाद डीनो ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. अब अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है. साथ ही बताया कि उन्होंने खुद को मिलने वाले ऑफर्स को क्यों मना किया और कैसे इंडस्ट्री का हिस्सा बने रहने के लिए छोटे-मोटे काम किए. 2010 में डीनो मोरिया ने फिल्म प्यार इम्पॉसिबल में काम किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने बड़ा रोल सात साल बाद मलयालम फिल्म सोलो में किया. वहीं पिछले साल से अभी तक डीनो मोरिया को कई डिजिटल प्रोजेक्ट्स जैसे मेंटलहुड, होस्टेजज और तांडव में देखा जा चुका है. हाल ही में उन्हें द एम्पायर सीरीज में देखा गया था, जिसमें उनके काम की सराहना भी हो रही है.More Related News

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












