
83 साल की वहीदा रहमान ने बेटी के साथ समंदर में की डाइविंग, फोटो
AajTak
वहीदा रहमान ने 2019 में एक विश लिस्ट बनाई थी जिसमें उन्होंने स्कूबा डाइविंग करने की इच्छा जताई थी. अब वे इस सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ चुकी हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी बेटी के साथ अंडमान आईलैंड का दौरा किया जहां पर उन्होंने कुछ वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी में हिस्सा लिया.
शौक इंसान कभी भी पूरा कर सकता है ये वहीदा रहमान ने साबित कर दिया. अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने समंदर में अपनी बेटी के साथ डाइविंग की. हैवलॉक आईलैंड में वे अपनी बेटी कशवी रेखी के साथ स्नोरकेलिंग करती नजर आ रही हैं. स्कूबा डाइविंग करना चाहती हैं वहीदा वहीदा रहमान ने 2019 में एक विश लिस्ट बनाई थी जिसमें उन्होंने स्कूबा डाइविंग करने की इच्छा जताई थी. अब वे इस सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ चुकी हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी बेटी के साथ अंडमान आईलैंड का दौरा किया जहां पर उन्होंने कुछ वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी में हिस्सा लिया.
उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











