
76 साल का ये एक्टर है सलमान की गर्लफ्रेंड Iulia का फेवरेट, बचपन से था क्रश
AajTak
एक इंटरव्यू में यूलिया ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताया, साथ ही अपने क्रश का राज भी खोला. वे कहती हैं- 'बचपन से मैं एक एक्टर को बहुत पसंद करती हूं और उनका नाम है कबीर बेदी. हम रोमानिया में उनकी सीरीज 'Sandokan' देखते थे. तो वे मेरे पहले क्रश थे. मैं उन्हें बहुत पसंद करती थी और आज भी करती हूं.'
सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर एक्टर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं. दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में है. लेकिन बॉयफ्रेंड सलमान, यूलिया के फेवरेट एक्टर नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में यूलिया ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताया, साथ ही अपने क्रश का राज भी खोला.
More Related News













