
'49 में कौन रिटायर होता है', स्मृति ईरानी ने किया अफवाहों को सिरे से खारिज, क्योंकि...2 से कर रहीं कमबैक
AajTak
पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट की खबरों पर स्मृति ने साफ शब्दों में कहा कि वो अभी 49 साल की हैं और ये कोई ऐसी उम्र नहीं है, जहां रिटायर हुआ जाए. इस उम्र में लोग कई बार अपने करियर की शुरुआत करते हैं.
जब से क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की चर्चा शुरू हुई है, तब से एक ही सवाल का जिक्र हो रहा है, वो ये कि क्या अब एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी राजनीति से रिटायरमेंट ले लेंगी? आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में स्मृति ने इसका जवाब दिया. स्मृति ने बताया कि वो रिटायर नहीं हो रही हैं.
स्मृति ने ली अपनी चॉइस
स्मृति ने साफ शब्दों में कहा कि वो अभी 49 साल की हैं और ये कोई ऐसी उम्र नहीं है, जहां रिटायर हुआ जाए. इस उम्र में लोग कई बार अपने करियर की शुरुआत करते हैं.
जब उनसे पूछा गया कि इतने सालों बाद सीरियल करने का फैसला कैसे लिया? इस पर स्मृति ने हंसते हुए कहा कि बहुत ही बचकाना जवाब होगा, लेकिन 'मेरी मर्जी.' मैं हमेशा से ऐसी थी. देखिए लोगों के पास चॉइस नहीं होती. मेरे पास है तो. जिंदगी को सुक्ष्म रूप से जीने की मेरी फितरत नहीं है. आप जिंदगी को एक पहलू से जिएं, तो वो भी क्या जीना हुआ.
'मैं राजनीति में भी इसलिए आई क्योंकि मुझे ये एहसास था कि हमारे समाज में कई चीजें ऐसी हैं जिनपर लोगों का ध्यान जाना बहुत जरूरी है. चाहे वो पॉलिटिक्स के माध्यम से हो या मीडिया के माध्यम से हो. अगर आपने अपना औहदा इतना बना लिया है कि आप लोगों का ध्यान आकर्षित करें, आप लोगों का प्रतिबिंब बनें, आप लोगों की आवाज बनें, तो कोई मुर्ख ही होगा जो ऐसे मौके को छोड़ेगा.'
49 रिटायर होने की उम्र नहीं

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












