
4 साल बाद क्यों हुआ रानी चटर्जी का ब्रेकअप? इस फैसले से परिवार भी नाराज
AajTak
शादी कैंसल करने की वजह पर रानी कहती हैं- मैं और मनदीप कई समय से लॉन्ग डिस्टेंस में रह रहे हैं. मनदीप चंडीगढ़ में हैं और मैं यहां मुंबई में. हमारे बीच काफी कम्यूनिकेशन गैप आ चुका है. कई बार तीन से चार दिन तक हमारी बातचीत नहीं हो पाती थी.
करण मेहरा और निशा रावल की 10 साल की शादी टूटने की खबर से अभी फैंस शॉक्ड में ही थे कि दूसरे सेलिब्रिटी कपल रानी चैटर्जी और उनके मंगेतर मनदीप भामरा के शादी के टूटने की खबर ने भी हैरान कर दिया है. कुछ महीने पहले भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने मनदीप भामरा से अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. लेकिन अचानक से इस कपल के बीच दूरी आई और दोनों ने रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया. आजतक से बातचीत के दौरान रानी ने इस खबर की पुष्टि की है. रानी कहती हैं, 'हां, मैं और मनदीप अब साथ नहीं हैं. हालांकि हमने एक महीने पहले ही चीजें खत्म कर ली थी लेकिन अब इसे आपके जरिये ऑफिशियल कर रही हूं. मैंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया है. समझ नहीं आ रहा था कि कैसे लोगों को बताऊं लेकिन अब लगता है कि मुझे इसे ज्यादा देर तक छुपाना नहीं चाहिए.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












