
3 Idiots 2 कन्फर्म! 15 साल बाद फिर होगा धमाका, क्या कमाल करेगी आमिर-करीना की जोड़ी?
AajTak
3 इडियट्स का सीक्वल 15 साल बाद बनने जा रहा है जिसमें आमिर खान, करीना कपूर, आर. माधवन और शरमन जोशी की वापसी होगी. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 2026 में फ्लोर पर जाएगी और पहली फिल्म की नॉस्टैल्जिया और नई कहानी दोनों का मजा देगी.
'आल इज वेल!' 15 साल पहले जनता को ये नारा देने वाली फिल्म 3 इडियट्स की सीक्वल बनने वाली है. है ना खुशखबरी? अब खबर तो ऐसी ही मिली है कि इस आइकॉनिक फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. ये फिल्म आज भी दर्शकों की चहेती है और उनके बीच अपनी जगह बनाए हुए है. ऐसे मे सीक्वल बनना फैंस को क्रेजी कर देने वाला है.
आ रही है रैंचो-राजू-फरहान की तिकड़ी!
फिल्म के पार्ट 2 में इसकी आइकॉनिक स्टारकास्ट वापस लौटेगी. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी एक बार फिर साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन करेंगे राजकुमार हिरानी, और इस प्रोजेक्ट को विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और आमिर खान मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. पिंकविला को मिली जानकारी के मुताबिक 15 साल बाद 3 Idiots का सीक्वल आखिरकार बनने जा रहा है.
डेवलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होगी. सोर्स ने बताया कि,“स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है, और टीम बेहद एक्साइटेड है. उन्हें लगता है कि पहली फिल्म का जादू वापस लौट आया है- उतनी ही फनी, उतनी ही भावुक और उतनी ही मतलब वाली.''
जहां खत्म हुई थी कहानी वहीं से होगी शुरू...
सूत्र ने ये भी कहा, “कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी. करीब 15 साल बाद, जब सभी किरदार अपनी-अपनी राह पर चले जाते हैं और एक नए एडवेंचर के लिए वापस मिलते हैं.” यानी दर्शक फिर से रणछोड़ दास, फरहान, राजू और पिया की नॉस्टैल्जिक केमिस्ट्री का मजा ले सकेंगे, लेकिन इस बार उनके लाइफ-प्रोग्रेस को दर्शाती नई-नई मजेदार बातें भी होंगी.













