
25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, जानिए अयोध्या में किस काम के लिए ज्यादा मौके!
AajTak
Job's In Ayodhya : अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होगा. एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताया गया है कि हर साल जैसे-जैसे अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा, यहां पर 20,000 से 25,000 नए रोजगार पैदा होंगे.
अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इस बड़े आयोजन में महज चार दिनों का समय शेष है. 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. एक ओर जहां पूरे देश में इसे लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बड़ी-बड़ी कंपनियां अब अयोध्या को बिजनेस हब (Business In Ayodhya) के रूप में देख रही हैं और वहां कारोबार जमाने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में खासकर हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
हर रोज पहुंचेंगे 3-4 लाख श्रद्धालु! एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आने वाले वर्षों में यहां हर रोज करीब 3 से 4 लाख श्रद्धालु विजिट (Ram Mandir Visitors) कर सकते हैं. रैंडस्टैड इंडिया में स्टाफिंग और रैंडस्टैड टेक्नोलॉजीज के चीफ कमर्शियल ऑफिसर यशब गिरी की मानें तो इस हिसाब से देखें तो ये स्थान अब एक ग्लोबल टूरिज्म सेंटर में तब्दील होने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद में हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में डिमांड बढ़ती दिख रही है और ये आने वाले वर्षों में और तेजी से बढ़ेगी.
इन नौकरियों की बढ़ेगी डिमांड रैंडस्टैड के मुताबिक, हर साल जैसे-जैसे अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा, यहां पर स्थानीय स्तर पर 20,000 से 25,000 नए रोजगार पैदा होंगे, इनमें परमानेंट और रेग्युलर जॉब्स शामिल हैं. किसी भी अन्य पर्यटन स्थल की तरह ही अयोध्या में भी जिन नौकरियों में बूम देखने को मिलेगा, उनमें होटल स्टाफ, हाउसकीपिंग, फ्रंट-डेस्क मैनेजर, शेफ और मल्टीलिंगुअल टूर गाइड शामिल हैं. हॉस्पिटैलिटी और टूर एंड ट्रैवल सेक्टर में किस कदर तेजी आएगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई कंपनियों की नजरें आयोध्या पर टिकी हुई हैं. खासकर होटल बिजनेस (Hotel Business) को लेकर Taj से ओबेरॉय तक बड़ी-बड़ी कंपनियां आयोध्या की ओर रुख कर रही हैं.
बड़े निवेश की तैयारी में ये होटल कंपनियां फिलहाल, अयोध्या में लग्जरी होटल्स की बात करें, तो यहां पर सिग्नेट कलेक्शन होटल (Cygnett Collection Hotel), द रामायण होटल (The Ramayana Hotel), नमस्ते अयोध्या (Namastay Ayodhya) और अयोध्या रेजिडेंसी (Ayodhya Residency) हैं. जबकि, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने पहले से ही यहां पर दो प्रोजेक्ट तय किए हैं, जिसमें ताज (Taj Hotel) और विवांता जैसे ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा, मैरियट इंटरनेशनल, सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट, जएलएल ग्रुप और रेडिसन का पार्क इंक अयोध्या में होटल सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रही हैं.
अयोध्या से सटे शहरों में भी बढ़ेगा रोजगार रिपोर्ट में टीमलीज में कंज्यूमर एवं ईकॉमर्स के वाइस प्रेसीडेंट बालासुब्रमण्यम ए के हवाले से कहा गया है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से बीते छह महीने में ही 10000 से ज्यादा नई जॉब्स क्रिएट हुई हैं. इनमें से ज्यादातर होटल बिजनेस से संबंधित हैं. उन्होंने अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि इस साल के अंत या 2025 की पहली छमाही में हजारों और नौकरियां पैदा हो सकती हैं. ये जॉब्स ना केवल अयोध्या बल्कि आस-पास के कई शहरों में भी मिलेंगी.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










