
25 साल बाद सेट पर लौटी 'क्योंकि सास भी...' शो की कास्ट, सामने आया नया प्रोमो
AajTak
स्मृति ईरानी का हिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी पर वापस लौट रहा है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सीरियल की स्टारकास्ट नजर आई है. शो में पुराने सीजन में काम करने वाले एक्टर्स इस सीजन भी नजर आएंगे.
एकता कपूर का हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर टीवी पर लौटने के लिए तैयार है. कुछ वक्त पहले शो के प्रोमो को रिलीज किया गया था जिसमें बताया गया कि तुलसी की कहानी इस बार एक नया मोड़ लेने वाली है. अब नए सीजन का एक और नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें शो की बाकी कास्ट की जानकारी सामने आई है.
क्या है 'क्योंकि सास भी...' की कास्ट?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में जहां नई कास्ट तो शामिल होगी ही, वहीं पुराने सीजन की कुछ कास्ट भी इसका हिस्सा बनी है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के अलावा हितेन तेजवानी, शक्ति आनंद, केतिका दवे, कमलिका गुहा और गौरी प्रधान जैसे सितारे शामिल हैं. जो पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी अपने किरदारों को निभाते नजर आएंगे.
देखें शो की पुरानी कास्ट के बिहाइंड द सीन्स:
25 साल बाद लौटी पुरानी कास्ट, किसने निभाया था कौनसा किरदार?
हितेन तेजवानी पहले सीजन में करण विरानी बने थे. वहीं केतिका दवे ने दक्षा विरानी का किरदार निभाया था. कमलिका गुहा और शक्ति आनंद भी विरानी परिवार के सदस्य थे. इन सभी एक्टर्स को शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. प्रोमो में सभी एक्टर्स भी शो में अपनी वापसी पर काफी खुश हैं. उन्होंने अपने रिएक्शन्स भी शेयर किए हैं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












