
25 दिन में चार्जशीट, 21 दिन में सुनवाई और अब फैसला... 10 साल की मासूम के रेप-मर्डर के दोषी को मिली मौत की सजा
AajTak
दक्षिण 24 परगना जिले की यह वारदात इसी साल अक्टूबर महीने की है. जहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीय छात्रा अचानक उस वक्त लापता हो गई थी, जब वह ट्यूशन क्लास से घर लौट रही थी. इसके बाद उसकी लाश 5 अक्टूबर को जयनगर के कुलतली इलाके में मौजूद एक तालाब से बरामद की गई थी.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक 10 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोपी को अदालत ने दोषी करार देते हुए सजा-ए-मौत सुनाई है. दोषी युवक की गिरफ्तारी, मुकदमा और फैसले की इस पूरी कार्रवाई के दौरान महज दो महीने का वक्त लगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्रवाही की सराहना करते हुए इसे राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व फैसला बताया.
दक्षिण 24 परगना जिले की यह वारदात इसी साल अक्टूबर महीने की है. जहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीय छात्रा अचानक उस वक्त लापता हो गई थी, जब वह ट्यूशन क्लास से घर लौट रही थी. इसके बाद उसकी लाश 5 अक्टूबर को जयनगर के कुलतली इलाके में मौजूद एक तालाब से बरामद की गई थी.
पीटीआई के मुताबिक, बरुईपुर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुब्रत चट्टोपाध्याय की पोक्सो अदालत ने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (बलात्कार), 66 (पीड़िता की मृत्यु या उसे लगातार अचेत अवस्था में रखने के लिए सजा) और 103 (हत्या) के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी ठहराया है.
अदालत ने इस घटना को दुर्लभतम मामला बताते हुए दोषी को मृत्युदंड दिया है. पुलिस ने 30 अक्टूबर को आरोप पत्र दाखिल किया और 5 नवंबर को शुरू हुआ मुकदमा मात्र 21 दिनों में पूरा हो गया. इस घटना के कारण इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जो कोलकाता से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को आग लगा दी थी, एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और सड़कें जाम कर दीं थीं.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध के बीच हुई इस घटना को लेकर राज्य सरकार ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था.
इस मामले को लड़ने वाले विशेष लोक अभियोजक बिभास चटर्जी ने कहा कि जिस तेजी से जांच और मुकदमा चलाया गया, उसे देखते हुए यह फैसला देश के आपराधिक न्यायशास्त्र के इतिहास में एक मिसाल कायम कर सकता है. उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और हत्याकांड को लेकर तीव्र ध्रुवीकरण के माहौल में, जहां न्याय के लिए आवाजें उठ रही हैं, कुलताली का फैसला यह साबित करेगा कि बंगाल की पुलिस और न्याय प्रणाली में सब कुछ गलत नहीं है. कुलताली में आरजी कर की कहानी को पलटने की क्षमता है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








