
2023 Kia Seltos: जबरदस्त सेफ्टी... और नए अवतार में लॉन्च हुई SUV! जानें कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल
AajTak
2023 Kia Seltos की बुकिंग हाल ही में शुरू की गई थी, जिसे ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि से बुक कर सकते हैं. किआ का कहना है कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन उसे 13,424 बुकिंग मिलीं हैं, जो कि इस SUV की लोकप्रियता को बखूबी दर्शाता है.
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने आज आखिरकार भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल की कीमतों का ऐलान कर दिया है. नई Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 19.80 लाख रुपये जाती है. सेल्टोस एक्स-लाइन टॉप-स्पेक वेरिएंट तकरीबन 20,000 रुपये महंगी है और इसकी कीमत 20.00 लाख रुपये तय की गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. नई सेल्टोस की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी, जिसे ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि से बुक कर सकते हैं.
Kia Seltos के इस नए फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में पेश किया गया था, और हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू की गई थी. किआ का कहना है कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन उसे 13,424 बुकिंग मिलीं हैं, जो कि इस SUV की लोकप्रियता को बखूबी दर्शाता है. कंपनी का यह भी कहना है कि, तकरीबन 1,973 यूनिट्स की बुकिंग K-Code प्रोग्राम के तहत दर्ज की गई हैं. किआ ने 'के-कोड' कार्यक्रम के माध्यम से हाई-प्रॉयोरिटी वाली बुकिंग की भी घोषणा की थी, जिससे कम से कम समय में ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी दी जाएगी. के-कोड को मौजूदा सेल्टोस मालिकों द्वारा किआ इंडिया वेबसाइट और 'माइकिया ऐप' से जेनरेट किया जा सकता है, ताकि वे अपने सेल्टोस को अपग्रेड कर सकें.
कैसी है नई Kia Seltos:
सेल्टॉस के साथ ही किआ ने भारतीय बाजार में साल 2019 में एंट्री की थी, अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने नई सेल्टॉस में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ ही नए फीचर्स से लैस किया गया है. इस SUV में 1.5 लीटर की क्षमता का नया पावरफुल T- GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160ps की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
सेल्टॉस फेसलिफ्ट किआ के 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन फिलोसफी पर तैयार की गई है. नए सेल्टॉस के फ्रंट में नए डिजाइन का बड़ा ग्रिल, नए हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, नए टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ इत्यादि मिलते हैं. बिल्कुल नया प्यूटर ऑलिव कलर का ऑप्शन नई सेल्टोस को पहले से भी अधिक सुंदर और आकर्षक बनाता है. नई किआ सेल्टोस का रिडिजाइन किया हुआ बंपर, नई स्किड प्लेट और स्पोर्टी लुकिंग सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल इसे एक मस्कुलर और स्पोर्टियर रोड प्रेजन्स प्रदान करते हैं.Kia Seltos के वेरिएंट्स और कीमत:
इसके पिछले हिस्से में LED कनेक्टेड टेललैंप्स इसे खास बनाते हैं. इस एसयूवी नई सेल्टोस अब 8 मोनोटोन, 2 डुअल टोन और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर्स में पेश किया गया है.इस कलर ऑप्शन में नया लॉन्च किया गया प्यूटर ऑलिव कलर भी शामिल है, अन्य ऑप्शन्स में, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट (एक्स-लाइन), ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, और इंटेंस रेड + अरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.










