
17 साल पहले तोड़ दी थी सगाई, वापस साथ आए जेनिफर लोपेज-बेन एफ्लेक!
AajTak
लेटेस्ट खबरों की मानें तो दोनों एक दूसरे के साथ वेकेशन भी मना रहे हैं. रविवार को जेनिफर और बेन लॉस एंजेलिस के VAX LIVE कॉन्सर्ट को अलग-अलग जरूर पहुंचे लेकिन दोनों वहां से साथ में निकले.
हॉलीवुड सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद पिछले दिनों एक्स-बॉयफ्रेंड एक्टर बेन एफ्लेक के साथ नजर आईं थीं. बैटमैन के किरदार से मशहूर बेन एफ्लेक संग जेनिफर का नजर आना, लोगों के लिए तभी से एक्साइटमेंट का विषय बना हुआ है. लेटेस्ट खबरों की मानें तो दोनों एक दूसरे के साथ वेकेशन भी मना रहे हैं. रविवार को जेनिफर और बेन लॉस एंजेलिस के VAX LIVE कॉन्सर्ट को अलग-अलग जरूर पहुंचे लेकिन दोनों वहां से साथ में निकले.More Related News













