
11562 फीट ऊंचाई पर बने सिनेमाहॉल में बेलबॉटम की स्क्रीनिंग, अक्षय ने जताई खुशी
AajTak
अक्षय की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है और रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रूही को पिछाड़ ये फिल्म साल 2021 में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. साथ ही फिल्म के नाम एक और विशेष उप्लब्धि हासिल हो गई है जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम काफी समय से रिलीज होने की राह देख रही थी. फिल्म को कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद दोबारा लॉकडाउन खुलने पर रिलीज किया गया. 50 प्रतिशत क्षमता के बाद भी ये मूवी ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही है. दशभक्ति पर बनी इस फिल्म को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया. अक्षय की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है और रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रूही को पिछाड़ ये फिल्म साल 2021 में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. साथ ही फिल्म के नाम एक और विशेष उप्लब्धि हासिल हो गई है जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. Makes my heart swell with pride that BellBottom was screened at World’s highest mobile theatre at Leh in Ladakh. At an altitude of 11562 ft, the theatre can operate at -28 degrees C. What an amazing feat! pic.twitter.com/5ozbpkTCIb
रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









