
1.4 लाख की शॉर्ट ड्रेस में Malaika Arora का सिजलिंग लुक, 48 हजार की कट-आउट ड्रेस में Deepika Padukone ने बिखेरा जलवा
AajTak
मलाइका फोटोज में शॉर्ट सेक्विन्स ड्रेस में नजर आ रही हैं. डीप वी नेकलाइन और फ्रंट पर रफल डिजाइन एक्ट्रेस की ड्रेस को सुपर सेक्सी बना रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश वेस्ट भी कैरी की है, जो उनके लुक में चार्म एड कर रही है.
'Ufff....तेरी अदा' मलाइका अरोड़ा के ग्लैमरस अंदाज को देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. मलाइका फैशन वर्ल्ड की रियल मल्लिका हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से फैशन का एक नया बार सेट करती हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर अब हम क्या ही कहें, मलाइका का ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट अपने आप में ही बहुत कुछ बयां कर रहा है.
छैय्यां छैय्यां गर्ल के नए फोटोशूट की गॉर्जियस तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर जगह छा गईं. मलाइका फोटोज में शॉर्ट सेक्विन्स ड्रेस में नजर आ रही हैं. डीप वी नेकलाइन और फ्रंट पर रफल डिजाइन एक्ट्रेस की ड्रेस को सुपर सेक्सी बना रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश वेस्ट भी कैरी की है, जो उनके लुक में चार्म एड कर रही है.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











