
1 साल भी नहीं चला Shamita Shetty-Raqesh Bapat का रिश्ता, ब्रेकअप की खबरें कितनी सच?
AajTak
शमिता शेट्टी की लव लाइफ को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई थी. कहा गया कि शमिता शेट्टी का राकेश बापत संग ब्रेकअप हो गया. लेकिन इन खबरों में बिल्कुल भी सच नहीं है. शमिता और राकेश बापत अभी भी साथ में बने हुए हैं. शमिता और राकेश का प्यार अभी भी बरकरार है.
टीवी टाउन के ट्रेडिंग कपल शमिता शेट्टी और राकेश बापत को लेकर शॉकिंग खबर आई. कहा गया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन क्या आप जानते हैं इन खबरों का सच क्या है? इस रिपोर्ट में बताते हैं शमिता और राकेश के रिश्ते का सच क्या है.
क्या है शमिता-राकेश के ब्रेकअप का सच?
जैसे ही शमिता शेट्टी और राकेश बापत के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में सर्कुलेट हुईं, तुरंत शमिता शेट्टी का रिएक्शन आया. शमिता शेट्टी ने #shara फैंस को राहत देते हुए बताया कि उनका और राकेश का ब्रेकअप नहीं हुआ है. दोनों अभी भी साथ में बने हुए हैं. शमिता शेट्टी और राकेश बापत ने इंस्टा स्टोरी पर साझा बयान जारी करते हुए लिखा- हम आप सभी से अपील करते हैं कि हमारे रिश्ते को लेकर उड़ रही ऐसी किसी भी अटकलों पर भरोसा ना करें. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
Aditya Narayan ने दिखाई बेटी की पहली झलक, क्यों लिया सोशल मीडिया से ब्रेक?
चलो बढ़िया है शमिता और राकेश की जोड़ी अभी भी बनी हुई है. शमिता और राकेश को साथ में फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों का प्यार बिग बॉस ओटीटी में परवान चढ़ा था. शो में उनकी खट्टी मीठी नोकझोंक काफी पसंद की गई थी. शमिता और राकेश की जोड़ी शो खत्म होने के बाद भी बनी रही. इस साल शमिता ने बॉयफ्रेंड राकेश बापत के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. शमिता और राकेश ने वैलेंटाइन भी साथ में मनाया था, कपल को अक्सर साथ में आउटिंग या डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है.
7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब













