
तेल कीमतों पर गए राहत के दिन, दिल्ली में पेट्रोल 85 रुपये के पार
AajTak
मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त कर दी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संकेत दिया है कि ऐसा करना तेल कंपिनयों की मजबूरी है.
डीजल और पेट्रोल के दाम में आज फिर तेल कंपनियों ने बढ़त की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 85 रुपये से भी ज्यादा हो गया है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संकेत दिया है कि ऐसा करना तेल कंपिनयों की मजबूरी है. मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त कर दी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी है. इसके बावजूद तेल कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं, इसकी वजह यह हो सकती है कि भारतीय बॉस्केट में जो कच्चा तेल आया है, वह 20 से 25 दिनों पहले का होता है और तब कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी.More Related News

Multibagger Stock: 50 रुपये का ये शेयर कमाल, निकला ₹950 के पार...1800% रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीदें
Defence सेक्टर की कंपनी Astra Microwave का शेयर अपने निवेशकों के लिए कुछ ही सालों में मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है. जब देश में कोरोना महामारी का प्रकोप था, तो ये टूटकर महज 50 रुपये पर आ गया था, लेकिन फिर रॉकेट की रफ्तार से रिकवरी की है.












