
हिना खान से निक्की तंबोली तक, इन कंटेस्टेंट्स के नाइट सूट्स ने दिए फैशन गोल्स
AajTak
कंटेस्टेंट्स अपने लुक्स के साथ साथ आउटफिट को लेकर भी सेलेक्टिव रहते हैं. यहां तक कि वे नाइटसूट, स्लीपर्स का भी ध्यान रखते हैं. हिना खान से लेकर निक्की तंबोली तक, ये एक्ट्रेसेज शो में अपने स्टाइल, फैशन स्टेटमेंट के अलावा ट्रेंडी नाइट सूट्स को लेकर भी चर्चा में रही थीं.
बिग बॉस जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म कोई भी मिस नहीं करना चाहता. हर एक्टर इस मंच का इस्तेमाल अपने करियर को रफ्तार देने के लिए करना चाहता है. बिग बॉस हाउस के हर कोने में कैमरे लगे रहते हैं, इसलिए कंटेस्टेंट्स का हर मूड क्लिक होता है. कंटेस्टेंट्स अपने लुक्स के साथ साथ आउटफिट को लेकर भी सेलेक्टिव रहते हैं. यहां तक कि वे नाइटसूट, स्लीपर्स का भी ध्यान रखते हैं. हिना खान से लेकर निक्की तंबोली तक, ये एक्ट्रेसेज शो में अपने स्टाइल, फैशन स्टेटमेंट के अलावा ट्रेंडी नाइट सूट्स को लेकर भी चर्चा में रही थीं. हिना खान नाइट सूट्स को लेकर हिना खान का प्यार किसी से छिपा नहीं है. सीजन 11 में हिना खान 150 नाइट सूट्स, 100 ड्रेसेज और 50 जूतों के पेयर लेकर गई थीं. हिना खान को सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट का टैग भी मिला था. हिना से इंस्पायर होकर दूसरे सीजन्स में एक्ट्रेसेज ने नाइट वियर्स को फ्लॉन्ट किया.More Related News













