
हिंदू रीति रिवाजों से सारा खान ने रचाई सुनील लहरी के बेटे से शादी, दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
AajTak
सारा खान ने कृष पाठक के साथ फाइनली शादी कर ली है. दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों से शादी की रस्में निभाईं. सारा दुल्हन के जोड़े में भी बेहद खूबसूरत नजर आईं. शादी के बाद, कपल ने रिसेप्शन सेरेमनी भी रखी.
'विदाई' सीरियल फेम सारा खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. वो दूसरी बार शादी कर रही हैं. एक्ट्रेस 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से रिश्ता जोड़ने वाली हैं. 5 दिसंबर के दिन, कपल की शादी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आईं.
सुनील लहरी की बहू बनीं सारा खान
कृष पाठक और सारा खान ने अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरेज की थी. उस वक्त दोनों ने बताया था कि वो जल्द हिंदू रीति रिवाजों से भी शादी करेंगे. आज फाइनली दोनों की शादी हुई जिसमें सारा खान और कृष पाठक बेहद खुश दिखाई दिए. कपल अपनी शादी की फोटोज में काफी प्यारे लगे.
सारा के फैन पेज ने एक्ट्रेस की वरमाला और फेरों के समय की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उनका शानदार लुक दिखा. दुल्हन के जोड़े में वो काफी खूबसूरत दिखीं. लाल लहंगे और उसके साथ पहनी ज्वेलरी में सारा का लुक देखने लायक रहा. इसके अलावा कृष भी दूल्हे राजा के रूप में काफी डैशिंग लगे. कपल के लिए ये पल बेहद था.
शादी के बाद रिसेप्शन सेरेमनी में बिखरा सारा-कृष का जलवा
शादी के फंक्शन के बाद सारा और कृष ने एक छोटी रिसेप्शन पार्टी भी रखी. वहां दोनों ने पैप्स से मुलाकात भी की और उन्हें कुछ कपल पोज भी दिए. सेरेमनी में सारा ने लाल कलर का लहंगा, मांग टीका भी पहना हुआ था, जिसमें वो अप्सरा लगीं. एक्ट्रेस ने अपनी महंदी का लुक भी पैप्स को दिखाया और उन्हें उनकी शादी में आने के लिए धन्यवाद कहा.













