
'स्थिति स्थिर, लेकिन सामान्य नहीं', पूर्वी लद्दाख में चीन से चल रहे गतिरोध पर बोले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
AajTak
जनरल द्विवेदी ने चीन के प्रति भारतीय सेना के समग्र दृष्टिकोण पर भी संक्षेप में बात की. उन्होंने कहा, "जहां तक चीन का सवाल है, यह काफी समय से हमारे दिमाग में कौंध रहा है. और मैं कहता रहा हूं कि चीन के साथ आपको प्रतिस्पर्धा करनी होगी, आपको सहयोग करना होगा, आपको सह-अस्तित्व में रहना होगा, आपको टकराव करना होगा और मुकाबला करना होगा."
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को लद्दाख में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच चल रहे गतिरोध के बीच कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति स्थिर है, लेकिन सामान्य नहीं है और संवेदनशील बनी हुई है. उन्होंने कहा, हालांकि दोनों पक्षों के बीच कूटनीतिक वार्ता से सकारात्मक संकेत" मिल रहे हैं, लेकिन किसी भी योजना का क्रियान्वयन जमीन पर सैन्य कमांडरों पर निर्भर करता है."
पीटीआई के मुताबिक जनरल द्विवेदी ने चाणक्य डिफेंस डायलॉग पर एक पर्दा उठाने वाले कार्यक्रम में कहा कि पूरे मामले में विश्वास सबसे बड़ी क्षति बन गया है. उन्होंने कहा, "स्थिति स्थिर है, लेकिन यह सामान्य नहीं है और यह संवेदनशील है. अगर ऐसा है तो हम क्या चाहते हैं. हम चाहते हैं कि अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति बहाल हो."
दोनों पक्षों के बीच सैन्य गतिरोध मई 2020 की शुरुआत में शुरू हुआ था. सीमा विवाद का पूर्ण समाधान अभी तक नहीं हो पाया है, हालांकि दोनों पक्ष कई टकराव बिंदुओं से अलग हो गए हैं.
सेना प्रमुख ने कहा, "जब तक स्थिति बहाल नहीं हो जाती, जहां तक हमारा संबंध है, स्थिति संवेदनशील बनी रहेगी और हम किसी भी तरह की आकस्मिकता का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
उन्होंने जमीन पर सैनिकों, एलएसी के साथ बफर जोन और योजना के अनुसार सैनिकों द्वारा गश्त फिर से शुरू करने जैसे कई लंबित मुद्दों को सूचीबद्ध किया. जनरल द्विवेदी ने चीन के प्रति भारतीय सेना के समग्र दृष्टिकोण पर भी संक्षेप में बात की. उन्होंने कहा, "जहां तक चीन का सवाल है, यह काफी समय से हमारे दिमाग में कौंध रहा है. और मैं कहता रहा हूं कि चीन के साथ आपको प्रतिस्पर्धा करनी होगी, आपको सहयोग करना होगा, आपको सह-अस्तित्व में रहना होगा, आपको टकराव करना होगा और मुकाबला करना होगा."
बता दें कि भारत और चीन ने जुलाई और अगस्त में दो दौर की कूटनीतिक वार्ता की, जिसका उद्देश्य पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अपने गतिरोध में लंबित मुद्दों का जल्द समाधान निकालना था. जनरल द्विवेदी ने कहा, "कूटनीतिक पक्ष से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, लेकिन हमें यह समझने की जरूरत है कि कूटनीतिक पक्ष विकल्प और संभावनाएं देता है."

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










