
सोनम चालबाज... सास और टूरिस्ट गाइड से बोली झूठ पर झूठ, सुनसान जगह ले जाकर कराई राजा की हत्या
AajTak
सोनम ने टूरिस्ट गाइड को भी झूठ बोला कि उन्होंने दूसरा गाइड कर लिया है, जबकि उसका इरादा राजा को अकेले ले जाकर हत्यारों के हवाले करना था. पुलिस को सबूत मिले कि सोनम लगातार तीनों हत्यारों से संपर्क में थी, जो उनका पीछा कर रहे थे.
मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी की साजिश की नई परतें सामने आई हैं. मेघालय पुलिस की जांच से पता चला कि सोनम ने अपनी सास से लगातार झूठ बोला और सुनसान जगह ले जाकर राजा की हत्या करवा दी. सोनम ने एकादशी व्रत को लेकर अपनी सास को गुमराह करने के साथ-साथ टूरिस्ट गाइड को भी झूठ बोला था. पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनम ने अपनी सास को बताया कि वह 23 मई को अपरा एकादशी का उपवास रख रही है, लेकिन होटल के रिकॉर्ड से पता चला कि सोनम और राजा ने खाना खाया था.
सास से मोबाइल कॉल पर बातचीत में सोनम ने कहा, ''हां, आज उपवास है, मैं घूमने के लिए उपवास नहीं तोड़ूंगी. जंगल में हूं, यहां कुछ नहीं मिलेगा.'' उसने यह भी झूठ बोला, ''यहां जंगल है, खड़ी चढ़ाई है, खाना भी अच्छा नहीं है, सांसें फूल रही हैं.''
गाइड से भी बना दिया बहाना उधर, सोनम ने टूरिस्ट गाइड को भी झूठ बोला कि उन्होंने दूसरा गाइड कर लिया है, जबकि उसका इरादा राजा को अकेले ले जाकर हत्यारों के हवाले करना था. पुलिस को सबूत मिले कि सोनम लगातार तीनों हत्यारों से संपर्क में थी, जो उनका पीछा कर रहे थे. गाइड ने ही पुलिस को बताया कि सोनम और राजा के साथ हिंदी बोलने वाले 3 लड़के दिखे थे. यही से पुलिस को इस केस की बड़ी लीड मिली.
बेटे राजा से भी हुई मां की बात राजा की मां ने 'आजतक' को बताया कि 23 मई को हत्या से कुछ घंटे पहले उनकी बेटे से फोन पर बात हुई थी. राजा ने कहा, ''अभी पहुंचा हूं, फल खा रहे हैं, अब निकलेंगे.'', जब मां ने पूछा कि वे ऊपर क्यों गए, तो राजा ने बताया कि वे सोहरा में वेईसावडॉन्ग झरना देखने गए थे. मां ने वीडियो मांगा, तो राजा ने कहा, ''इंटरनेट नहीं चल रहा, इसलिए वीडियो नहीं भेज पा रहे.''
राजा ने बताया कि हनीमून के दो दिन बाकी थे. मां ने कहा, ''मैं खाना बना रही थी, तुम लोगों की याद आ रही थी.'' उसी दिन सोनम ने सास से कहा, ''वहां झरना देखने गए, मैंने मना किया था, लेकिन मेरी सुनते नहीं हैं. हालत खराब हो गई चढ़ते-चढ़ते.'' इस बातचीत के कुछ घंटों बाद राजा की हत्या कर दी गई.
सोनम की साजिश का पर्दाफाश मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने इस साजिश को बेनकाब किया. 23 मई को सोनम ने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर तीनों हत्यारों को उसका पीछा करने का मौका दिया. हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट किया, ताकि जांच को भटकाया जा सके. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज में सोनम को हत्यारों के साथ क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर बातचीत करते देखा गया. मौके से आकाश की खून से सनी जैकेट और सोनम का रेनकोट बरामद हुआ, जो उसने आकाश को दिया था.गिरफ्तारी और जांच पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था. पुलिस के मुताबिक, सोनम का मकसद राजा को रास्ते से हटाकर अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ रहना था. जांच में पता चला कि हत्या का हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा गया था. मेघालय पुलिस अब इस साजिश की और गहराई से जांच कर रही है. इस हत्याकांड ने रघुवंशी समाज में भारी आक्रोश पैदा किया है. राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम के परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है. मेघालय के संगठन CoMSO ने सोनम के परिवार से मेघालय की छवि खराब करने के लिए माफी मांगने को कहा है. राजा के परिवार ने सोनम के लिए फांसी की सजा की मांग की है, जबकि सोनम के पिता देवी सिंह ने अपनी बेटी को निर्दोष बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








