
सेंट्रल फोर्स 5 स्टार होटल में ठहरी, दंगा भड़काया और फिर बीजेपी वालों के साथ मीटिंग की: ममता बनर्जी
AajTak
बंगाल में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यहां सेंट्रल फोर्स आई, फाइव स्टार होटल में ठहरी, दंगा भड़काया, फिर भाजपा वालों के साथ मीटिंग की और फिर वापस लौट गई. इस समय जनता दंगा भड़काने वाली पार्टी का समर्थन ना करे.
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा का तनाव अभी तक राज्य में महसूस किया जा रहा है. हावड़ा और हुगली में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, समुदायों के बीच में तनाव देखने को मिल रहा है. इस हिंसा के लिए बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी को जिम्मेदार बता रही है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार की तरफ से बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनकी तरफ से राज्य में तैनात की गई सेंट्रल फोर्स पर भी गंभीर आरोप लगा दिया गया है.
ममता का सेंट्रल फोर्स पर हमला
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यहां सेंट्रल फोर्स आई, फाइव स्टार होटल में ठहरी, दंगा भड़काया, फिर भाजपा वालों के साथ मीटिंग की और फिर वापस लौट गई. मैं आपके(जनता) लिए सब करूंगी लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत चुनाव और 2024 के चुनाव में आप दंगा करने वाली पार्टी भाजपा का समर्थन न करें.
इससे पहले भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मेरे आंख और कान खुले हैं. मुझे सब दिख रहा. मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभायात्रा को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए थी. मैंने कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है. झड़प में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हुगली में प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहते हैं. वे बीजेपी के तीन सदस्यों की कमेटी वहां भेजना चाहते हैं. लेकिन इस समय तो सुकांत मजूमदार को ही पुलिस ने आगे जाने नहीं दिया है. वे पिछले तीन घंटे से पुलिस की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










