
सूनी सड़कें, ना ढोल ना नगाड़े, 2021 की फीकी होली पर बिग बी ने कही ये बात
AajTak
कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से देशभर में हालात बहुत खराब हो चले हैं. इसलिए कोई भी होली के त्योहार को उस हर्ष और उल्लास के साथ नहीं मना पा रहा है जैसे पहले मनाता था. यही बात अमिताभ बच्चन को खटक रही है. वे सबकुछ पहले जैसा नॉर्मल चाहते हैं.
एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की होली बहुत मशहूर थी. अमिताभ बच्चन का होली से बहुत गहरा नाता भी रहा है. उनके ऊपर बॉलीवुड में होली के कई सारे गाने फिल्माए गए हैं. उन्होंने कई सारे सुपरहिट होली सॉन्ग्स गाए भी हैं. मगर आज अमिताभ बच्चन की नजरों में होली की खुमारी फीकी पड़ गई है. कोविड सिचुएशन की वजह से महाराष्ट्र समेत देशभर में हालात बहुत खराब हो चले हैं. इसलिए कोई भी होली के त्योहार को उस हर्ष और उल्लास के साथ नहीं मना पा रहा है जैसे पहले मनाता था. यही बात अमिताभ बच्चन को खटक रही है. वे सबकुछ पहले जैसा नॉर्मल चाहते हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया है कि इस साल उनकी होली कैसी रही और कोविड के दौर में वे इस खास त्योहार के साथ कैसे रिलेट कर पा रहे हैं. उन्होंने ने अपने ब्लॉग में इस बारे में बात करते हुए लिखा कि- सड़कों पर सन्नाटा है. ढोल-नगाड़े शांत हैं. कुछ भी नहीं हिल रहा. त्योहार कहीं छिप गया है. एक-दूसरे के बीच में वीरान छाया हुआ है. नेचर ने सब बदल दिया है. अब वो सम्मान की मांग कर रहा है. मैं पुराने समय की होली को मिस कर रहा हूं. किसी भी वेब सीरीज देखने से या बची हुई स्क्रिप्ट्स पढ़ने से होली के इस खालीपन को नहीं भरा जा सकता. मेरे घर के अधिकतर लोग काम से बाहर गए हैं. उनसे वीडियो कॉल के जरिए वार्तालाप हुई. मैं चाह रहा हूं कि सब कुछ पहले जैसा हो जाए. कोविड के नंबर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बेबसी का आलम मुझे पीड़ा से भर रहा है.More Related News

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












