
सुपर डांसर 4 में गेस्ट बने संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी ने की संजू बाबा के सिग्नेचर वॉक की नकल
AajTak
इन कंटेस्टेंट्स का जबरदस्त डांस देख संजय दत्त इंप्रेस हो जाएंगे. प्रोमो में वे कंटेस्टेंट का डांस देखने के बाद कहते सुनाई दिए कि कुछ कहने के लिए मेरी आवाज ही नहीं निकल रही है. संजय दत्त स्पेशल एपिसोड में संजय दत्त की फेमस वॉक की शिल्पा शेट्टी समेत बाकी जजों ने नकल करने की कोशिश की.
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के अपकमिंग एपिसोड में संजय दत्त बतौर गेस्ट नजर आएंगे. शो में संजय दत्त के आने से जबरदस्त धमाल मचेगा. संजय दत्त ने सेट पर शिल्पा शेट्टी और बाकी जजों के साथ अपना फेमस फिल्मी वॉक किया.More Related News













