
सुपर डांसर में जाने से डर रही थीं फ्लोरिना गोगोई, बोलीं- देश का नाम करना है रोशन
AajTak
6 साल की छोटी सी उम्र में 'सुपर डांसर चैप्टर 4' जीतने वाली फ्लोरिना गोगोई फैंस की फेवरेट हैं. दिल्ली में हो रहे बड़े इवेंट इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में फ्लोरिना गोगोई ने शिरकत की. इवेंट में फ्लोरिना ने अपने दमदार डांस से स्टेज पर आग लगाई. साथ ही अपना फ्यूचर प्लान भी बताया.
6 साल की छोटी सी उम्र में 'सुपर डांसर चैप्टर 4' जीतने वाली फ्लोरिना गोगोई फैंस की फेवरेट हैं. दिल्ली में हो रहे बड़े इवेंट इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में फ्लोरिना गोगोई ने शिरकत की. इवेंट के पहले दिन फ्लोरिना ने अपने दमदार डांस से स्टेज पर आग लगाई. साथ ही अपनी क्यूट और भोली-भाली बातों से उन्होंने लोगों को हंसाया भी.
कैसे हुई फ्लोरिना की शुरुआत?
फ्लोरिना गोगोई अब 10 साल की हो गई हैं. इवेंट में मंच पर उन्होंने 'जय हो' गाने के साथ एंट्री ली. फिर इस गाने पर धुआंधार अंदाज में डांस भी किया. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में फ्लोरिना गोगोई से पूछा गया कि उनकी डांसिंग जर्नी की शुरुआत कैसे हुई थी. इसपर उन्होंने कहा, 'मैं 4 साल की थी तो मुझे डांस का मतलब भी नहीं पता था. लेकिन जब भी मैं गाना सुनती थी तो मैं अपने हाथ-पैर चलाने लगती थी. मेरे पेरेंट्स ने नोटिस किया और सोचा कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा करना चाहिए. इसलिए मुझे डांस क्लास में डाला गया. मेरा डांस स्टाइल कत्थक था. कुछ वक्त बाद मेरे पापा का आने जाने के प्रॉब्लम हुआ, उसकी वजह से मुझे वो क्लास छोड़नी पड़ी.'
डांसर ने आगे कहा, 'तो मुझे मां ने फिर से एक डांस क्लास में एडमिशन करवा दिया. उस अकैडमी में मेरा स्टाइल हिप हॉप फ्रीस्टाइल था, जिसमें मैं अब डांस करती हूं. इसके बाद मैंने अंडरग्राउंड बैटल भी करने शुरू किए. सुपर डांसर चैप्टर 4 का ऑडिशन स्टार्ट हो गया था. मेरे सिर ने थे, जिन्होंने मेरा वीडियो वहां भेजा और मैं सिलेक्ट हो गए. इसके बाद लाइव ऑडिशन में भी मैं सिलेक्ट हुई. उसके बाद हमें कोलकाता बुलाया गया. वहां मैं पास हुई और फिर हमें मुंबई जाना था.'
इस वजह से रही थीं डर
फ्लोरिना ने बताया कि मुंबई जाने से वो डर रही थीं. उन्होंने कहा, 'मैं डर रही थी क्योंकि तब कोरोना वायरस आया था. मतलब बढ़ रहा था कोरोना तो मैं डर रही थी. मेरे पापा ने तब बोला था कि इस साल हम नहीं जाएंगे, अगले साल जाएंगे. लेकिन मेरी मां ने कहा कि नहीं, चिंता मत करो. मैं तुम्हारे साथ हूं. तो मैंने सोचा कि मां ठीक है, मुझे जाना चाहिए मुंबई. मुंबई में मुझे बतौर सुपर गुरु जो कोरियोग्राफर चाहिए थे वही मिले. वो है तुषार शेट्टी सर.' इसके बाद शो की विजेता फ्लोरिना गोगोई बनीं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










