
सुपरनेचुरल पावर की दुनिया को दिखाती 'बैदा' कैसे बनी? खुद जानिए एक्टर-डायरेक्टर से
AajTak
सुपरनेचुरल थ्रिलर पर बनीं फिल्म 'बैदाट इन दिनों चर्चा में है. पिशाच से इंसान की इस लड़ाई में हॉरर की दुनिया का मसाला है. इसे डायरेक्टर किया है पुनीत शर्मा ने, लिखा है सुधांशु राय ने. खास बात ये है कि सुधांशु राय इस फिल्म के राइटर और लीड एक्टर भी हैं. पिशाच के रोल में सौरभ जैन ने शानदार काम किया है. लेकिन क्यों देखें ये फिल्म, कैसे कम बजट में बनी ये शानदार कहानी. बिना बैकअप प्रोड्यूसर ने क्या-क्या लगाया दांव. सुनें ये खास बातचीत.

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.











