
सीटों पर तकरार, दांव पर साख... विधानसभा चुनावों में NDA और इंडिया गठबंधन में भीषण जंग
AajTak
देश में चुनावी हलचल तेज है. विधानसभाओं के चुनावों में दोनों तरफ से पूरा दम लगाया जा रहा है और उपचुनाव की हर एक सीट पर भीषण जंग है. इंडिया गठबंधन एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहा है ताकि लोकसभा चुनावों वाला मोमेंटम बना रहे, जबकि हरियाणा जीत से उत्साहित एनडीए जीत की लय बरकरार रखने के लिए सारी ताकत झोंक रहा है. देखें ये वीडियो.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











