
सिनेमा के एक युग का अंत... ही-मैन धर्मेंद्र को देश ने नम आंखों से दी विदाई
AajTak
89 साल के धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. देओल परिवार ने मुंबई के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया. पूरे बॉलीवुड में सन्नाटा पसरा हुआ है. नम आंखों से हर किसी ने उन्हें विदा किया.
बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. मुंबई स्थित श्मशान घाट में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार हुआ. ईशा देओल, सनी देओल और हेमा मालिनी की आंखें नम नजर आईं. दोस्त अमिताभ बच्चन मायूस दिखे. शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उन्हें बड़ा भाई बताकर अलविदा कहा. हालांकि, देओल परिवार की तरफ से हीमैन की मौत की खबर पर ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
काफी समय से बीमार थे धर्मेंद्र धर्मेंद्र कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वो अस्पताल में भी काफी दिन भर्ती रहे. फिर उन्हें परिवार की सहमति से घर शिफ्ट किया गया. हेमा मालिनी ने एक्टर के मौत की फेक न्यूज चलाने पर गुस्सा जाहिर किया था. हेमा ने बताया था कि घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. मेडिकल सेटअप लगाया गया है. लेकिन आखिरकार उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पीएम मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख पीएम नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट लिखा है. X पर पोस्ट लिखकर उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का जाना एक सदी की समाप्ति है. पीएम ने धर्मेंद्र के काम की तारीफ की है.
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा- लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई एक्टर आमिर खान, हेमा मालिनी और ईशा देओल श्मशान घाट के बाहर स्पॉट हुए. ईशा रोती हुईं नजर आईं. सलमान खान, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने भी हीमैन को अंतिम विदाई दी. श्मशान घाट के बाहर टाइट सिक्योरिटी थी.
पिता से जाने से टूटे सनी-बॉबी देओल धर्मेंद्र के जाने से देओल परिवार में सभी गमगीन हैं. मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में एक्टर के परिवारवाले मौजूद हैं. उनसे मिलने फिल्मी सितारे लगातार आ रहे हैं. सनी देओल और बॉबी देओल अभी भी श्मशान घाट में मौजूद हैं. सलमान खान से लेकर आमिर, शाहरुख, गोविंदा ने आकर परिवार को सांत्वना दी.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












