
'सितारे जमीन पर' से इम्प्रेस सुधा मूर्ति, सबसे पहले देखी आमिर खान की फिल्म, बोलीं- आंखें खोल देगी...
AajTak
फिल्म को लेकर शुरुआती रिव्यू काफी एक्साइटिंग लग रहे हैं. सुधा मूर्ति इस फिल्म की पहली दर्शक बनीं जिन्होंने इसका रिव्यू किया. उन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखी. आमिर खान की प्रोडक्शन टीम द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सुधा मूर्ति फिल्म की सराहना की.
आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म की रिलीज से पहले ही खूब चर्चा हो रही है. हालांकि फिल्म स्पेनिश फिल्म चैम्पियन की रिमेक है लेकिन इसका ऑडियन्स के बीच खूब बज है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां ऑथर और समाजसेविका सुधा मूर्ति ने भी इसे देखा. अब इसके रिव्यूज भी आने शुरू हो गए हैं. फिल्म देखकर वो बहुत इम्प्रेस हुईं और खूब तारीफ की. सुधा के मुताबिक ये एक आंखे खोल देनेवाली फिल्म है.
सीख लेने वाली फिल्म
फिल्म को लेकर शुरुआती रिव्यू काफी एक्साइटिंग लग रहे हैं. सुधा मूर्ति इस फिल्म की पहली दर्शक बनीं जिन्होंने इसका रिव्यू किया. उन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखी. आमिर खान की प्रोडक्शन टीम द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सुधा मूर्ति फिल्म की सराहना करते हुए कहती हैं-
“मुझे लगता है कि यह फिल्म आंखें खोलने वाली है. बहुत सारे लोग ऐसे बच्चों को नहीं समझ पाते, जिन्हें हम ‘नॉर्मल’ नहीं मानते. लेकिन ये एक बहुत खूबसूरत फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि ऐसे बच्चे कितने संवेदनशील होते हैं और उनका दिल कितना शुद्ध होता है. वे हमेशा मुस्कराते रहते हैं, क्योंकि उनका जीवन को देखने का नजरिया बेहद साफ-सुथरा होता है. इनसे हम जीवन के कुछ गहरे और समझने लायक फिलोसॉफिकल सीख को सीख सकते हैं.”
जो मेनस्ट्रीम में नहीं उन्हें अपनाने की बात करती है फिल्म
सुधा मूर्ति ने आगे कहा, “यह फिल्म ऐसे लोगों को अपनाने की बात करती है. उनके पास अपनी एक अलग सोच और काम की दुनिया होती है. सच में, यह फिल्म समाज में बहुत सारे बदलाव ला सकती है. हमें उन्हें अपनी सामान्य व्यवस्था में शामिल करना चाहिए और एक सामान्य तरीके से उन्हें फिर से मेनस्ट्रीम में लाने की कोशिश करनी चाहिए. आमिर की इतनी शानदार फिल्म देखने का मौका देने के लिए दिल से धन्यवाद.”

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












