
'सितारे जमीन पर' ने दमदार कमाई के साथ पास किया मंडे टेस्ट, पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से वसूल हो जाएगा बजट
AajTak
पहले वीकेंड में ही 'सितारे जमीन पर' की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया था. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ये शानदार ट्रेंड कितना लंबा चलेगा, ये सोमवार की कमाई से तय होना था. अब आंकड़े बता रहे हैं कि 'सितारे जमीन पर' ने मंडे टेस्ट भी सॉलिड कमाई के साथ पास कर लिया है.
आमिर खान और उनके स्पेशल सितारों की फिल्म 'सितारे जमीन पर' लगातार जनता का दिल जीत रही है. पहले वीकेंड में इस फिल्म ने थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाई और सभी को सरप्राइज कर दिया. सोशल मैसेज देने वाली इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का ट्रेलर तो दमदार था ही और कहानी भी दिलचस्प लग रही थी.
ये तो पहले ही नजर आ रहा था कि आमिर की ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने वाली है. मगर बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे जमीन पर' ऐसी दमदार परफॉरमेंस देगी, इसका अनुमान कोई भी नहीं लगा पाया था. पहले वीकेंड में ही फिल्म की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया था. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ये शानदार ट्रेंड कितना लंबा चलेगा, ये सोमवार की कमाई से तय होना था. अब आंकड़े बता रहे हैं कि 'सितारे जमीन पर' ने मंडे टेस्ट भी सॉलिड कमाई के साथ पास कर लिया है.
'सितारे जमीन पर' का मंडे कलेक्शन आमिर की फिल्म ने शुक्रवार को 10.70 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. अगले दो दिनों में फिल्म की कमाई लगातार जोरदार तरीके से बढ़ती चली गई और शुक्रवार के मुकाबले संडे का कलेक्शन ढाई गुना से भी ज्यादा रहा. संडे को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26.70 करोड़ रुपये कमाए थे.
सोमवार को सुबह के शोज में फिल्म की स्पीड थोड़ी स्लो नजर आई मगर दिन बीतने के साथ थिएटर्स में भीड़ बढ़ी. शाम के शोज में जुटी ऑडियंस ने ये तय कर दिया कि 'सितारे जमीन पर' अभी स्लो नहीं पड़ने वाली. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को कमाई में आई गिरावट 25% से कम ही है. चार दिन में अब 'सितारे जमीन पर' का टोटल नेट कलेक्शन अब लगभग 65 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से रिकवर हो जाएगा बजट आमिर ने 'सितारे जमीन पर' के लिए एक खास रिलीज स्ट्रेटेजी अपनाई थी. जहां फिल्म पर काम शुरू होते ही फिल्ममेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से डील तय करके एक बड़ा अमाउंट रिकवर कर लेते हैं. वहीं आमिर ने ये सख्ती से तय कर लिया था कि वो अपनी फिल्म सिर्फ-सिर्फ थिएटर्स में ही रिलीज करेंगे ओटीटी पर नहीं.
आमिर की इस स्ट्रेटेजी की वजह से इस बात पर शक किया जा रहा था कि 'सितारे जमीन पर' फायदे का सौदा साबित होगी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि आमिर की लेटेस्ट फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है. जबकि सिर्फ 4 ही दिन में 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस से ही लगभग 65 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म का एक हफ्ता गुरुवार को पूरा होगा, यानी अभी इसके पास पूरे तीन दिन हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











