
सिंगल हैं इंडस्ट्री की ये हसीनाएं, बिना शादी किए करियर में बुलंदियों को छुआ
AajTak
जया बच्चन ने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या शादी करें क्योंकि ये अब बहुत 'आउटडेटेड' ट्रेंड बन चुका है. हालांकि एक्ट्रेस की ये बात कुछ नई नहीं है. इंडस्ट्री में ऐसी कई फीमेल कलाकार हैं जिन्होंने बिना शादी किए अपना जीवन खुलकर जिया है.
अमिताभ बच्चन की पत्नी और लेजेंडरी एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के कारण कई बार सुर्खियों में आई हैं. उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय पब्लिक के सामने रखी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी को लेकर बयान दिया था. जया ने कहा था कि वो नहीं चाहतीं उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा शादी करें.
शादी को लेकर जया बच्चन का बयान
जया बच्चन ने शादी को 'आउटडेटेड' बताते हुए एक इवेंट में कहा था कि एक इंसान को अपनी जिंदगी एन्जॉय करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि वो नहीं चाहतीं नव्या उनके नक्शेकदम पर चलें और शादी के बाद अपना करियर छोड़ दें. जया के इस कमेंट पर कई लोगों ने सहमती जताई. मगर कुछ लोग उनकी आलोचना करने के लिए भी मौजूद दिखे.
हालांकि जया बच्चन का ये बयान कोई नई बात सामने लेकर नहीं आता है. हमने बॉलीवुड में ऐसी कई फीमेल कलाकारों को देखा है, जिन्होंने बिना शादी किए अपने करियर को सक्सेसफुल बनाया है. साथ ही उन कलाकारों ने अपने जीवन को बिना किसी हमसफर के खुलकर जिया है. आइए, बताते हैं कि वो कौन-कौनसी फीमेल आर्टिस्ट्स हैं.
एकता कपूर
टीवी की सबसे सफल प्रोड्यूसर एकता कपूर भी सिंगल हैं. उन्होंने अभी तक अपनी पूरी जिंदगी फिल्ममेकिंग को ही समर्पित की है. महज 19 साल की उम्र से उन्होंने टीवी पर सीरियल्स प्रोड्यूस करने शुरू किए थे. जिसके बाद वो कई आइकॉनिक सीरियल्स जैसे क्योंकि 'सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी के', 'कहानी घर-घर की', 'नागिन', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'ये है मोहब्बतें' लेकर आईं. एकता की फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस किया है. वो ओटीटी पर भी धूम मचा चुकी हैं. एकता कपूर एक सिंगल मॉम भी हैं. उनका एक बेटा है, जिसकी वो अकेले परवरिश करती हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












