
सिंगर सरदूल सिकंदर की याद में डूबे कपिल शर्मा, बोले- मेरी बेटी को दे गए थे दुआएं
AajTak
वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "एक खूबसूरत इंसान की खूबसूरत सी याद. ये मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी और हम सब बहुत खुश थे कि सरदूल पाजी और उनका पूरा परिवार हमारी बेटी को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद था."
बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा ने बुधवार को एक वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंद के निधन पर शोक व्यक्त किया. कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है वो कपिल की बेटी की पहली लोहड़ी का है. वीडियो में सरदूल कपिल की बेटी को गोद में लिए भक्तिमय गाने गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को 4 घंटे में 6 लाख से ज्यादा यूजर्स कपिल की वॉल पर देख चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "एक खूबसूरत इंसान की खूबसूरत सी याद. ये मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी और हम सब बहुत खुश थे कि सरदूल पाजी और उनका पूरा परिवार हमारी नवजात बेटी को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद था. उन्होंने मूल मंत्र एक ओंकार गाकर हमारी बेटी को आशीर्वाद दिया, कभी नहीं सोचा था कि ये हमारी आपके साथ आखिरी मुलाकात है."More Related News













