
सिंगर फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस को पिता की भी तलाश
AajTak
सरधना पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल डकैती के मामले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसमें फरमानी नाज का सगा भाई भी शामिल है. आरोप है कि गिरफ्तार सभी बदमाश मेरठ के हर्रा से सरकारी टंकी का सामान लूटकर ले गए थे. इसे लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया था.
मुजफ्फरनगर की सोशल मीडिया सिंगर फरमानी नाज के सगा भाई को डकैती के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस फरमानी के पिता और जीजा को भी मामले में तलाश कर रही है. दरअसल, मेरठ के सरधना पुलिस ने निर्माणाधीन साइड पर लूट और डकैती करने वाले आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का माल और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया गया है.
फरमानी नाज का भाई गिरफ्तार
आरोप है कि गिरफ्तार सभी बदमाश मेरठ के हर्रा से सरकारी टंकी का सामान लूटकर ले गए थे. इसे लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. सरधना पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल डकैती के मामले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके कब्जे से माल भी बरामद का लिया. इसमें वो वाहन भी बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल बदमाशों ने डकैती में किया था.
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरनगर की रहने वाली सोशल मीडिया सिंगर फरमानी नाज का सगा भाई शामिल है. फरमानी के भाई का नाम अरमान है. बताया ये भी जा रहा है कि फरमानी नाज के पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी इस घटना में शामिल थे. दोनों ही फिलहाल फरार हैं.
थाना सरधना पुलिस ने आरोपियों पर 634/22 धारा 395, 146/22 धारा 392/342 लगाई है. आरोपियों के नाम हैं -
1. अनुज पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेडा मेरठ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











