
'सात समुंदर पार' के बाद कार्तिक ने सलमान के गाने को किया रीक्रिएट, यूजर्स बोले- बर्दाश्त नहीं हो रहा अब
AajTak
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म की क्लिप्स भी वायरल हैं जिसमें हम कार्तिक को सलमान खान के आइकॉनिक गाने 'साजन जी घर आए' के रीक्रिएटेड वर्जन में देख रहे हैं. मगर फैंस इस रीक्रिएशन से खुश नहीं हैं. वो कार्तिक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में 30 साल पुराना गाना 'सात समुंदर पार' रीक्रिएट करके इस्तेमाल किया गया है, जो सुनकर ऑडियंस पूरी तरह शॉक्ड है. अब उस गाने के दर्द से ऑडियंस उबरने ही वाली थी कि तबतक एक और आइकॉनिक गाना रीक्रिएट होकर सामने आ गया.
कार्तिक की नई फिल्म में एक और गाना हुआ रीक्रिएट
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. उम्मीद के हिसाब से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की भी खबर है. लेकिन कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर ऑडियंस को निराश किया है. वजह, उनकी नई फिल्म में शामिल किए गए आइकॉनिक गानों के रीक्रिएटेड वर्जन.
कुछ दिन पहले ही कार्तिक की फिल्म में 'सात समुंदर पार' गाना, नई आवाज और कोरियोग्राफी के साथ देखा गया. जिसे ऑडियंस ने रिलीज के कुछ पलों बाद ही ट्रोल करना शुरू किया. अब उसी फिल्म में सलमान खान का भी गाना 'साजन जी घर आए' इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कार्तिक की एंट्री होती है.
हालांकि इस बार गाने के लिरिक्स या म्यूजिक के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. बस गाने में कार्तिक के साथ-साथ अनन्या शामिल हैं, जो एक्टर के साथ डांस करने लगती हैं. फिल्म का ये क्लिप सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो गया है. जिसके साथ कई यूजर्स के रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं.
रीक्रिएटेड गाने पर फैंस ने जताई अपनी नाराजगी

फिल्ममेकर आदित्य धर और एक्ट्रेस यामी गौतम ने 2021 में बेहद सादगी भरी शादी की थी. बिना किसी फिल्मी प्रपोजल और दिखावे के दोनों ने सात फेरे लिए थे. यामी ने बताया क्यों उनके लिए रस्में, परिवार और प्रकृति सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. मां-नानी के आशीर्वाद और पहाड़ों के बीच हुई ये शादी लोगों के दिल को छू गई.

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दूसरी बार इस फिल्म के साथ साथ आए हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जब पहली बार दोनों ने साथ में फिल्म की थी तो ये रिलेशनशिप में थे, ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. हाल ही में कार्तिक ने अनन्या संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.











