
साउथ से बॉलीवुड तक बड़ी फिल्मों की पहली पसंद हैं दीपिका पादुकोण, ये प्रोजेक्ट्स बनाएंगे इंडिया की हीरोइन नंबर 1
AajTak
दीपिका इस वक्त ऐसी फॉर्म में हैं कि उनके पास एक से बढ़कर एक बड़े प्रोजेक्ट हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कही जाने वालीं दीपिका को ये प्रोजेक्ट अब इंडिया की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनाने का दम रखते हैं. आइए बताते हैं इन प्रोजेक्ट्स के बारे में...
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले दिनों काफी चर्चा में रहीं. वजह थी 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'स्पिरिट' से उनका बाहर निकलना. वांगा की 'स्पिरिट' उन सबसे बड़े पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स में से एक है जिनका इंतजार जनता टकटकी लगाए कर रही है. फिल्म के हीरो प्रभास हैं और इसमें कई इंटरनेशनल एक्टर्स की कास्टिंग को लेकर भी रिपोर्ट्स आ रही हैं.
ऐसे में अचानक से दीपिका का इस फिल्म से अलग होना और उनके फिल्म छोड़ने की वजहों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी डिस्कशन चलता रहा. मगर इस सारे शोरशराबे से दूर दीपिका ने इसपर कुछ भी रियेक्ट नहीं किया. जब दुनिया 'स्पिरिट' से उनकी एग्जिट पर चर्चा कर रही थी तभी दीपिका का नया प्रोजेक्ट अनाउंस हो गया और ये फिल्म खुद इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है.
ये दीपिका के स्टारडम का कद बताता है. इस वक्त वो ऐसी फॉर्म में हैं कि उनके पास एक से बढ़कर एक बड़े प्रोजेक्ट हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कही जाने वालीं दीपिका को ये प्रोजेक्ट अब इंडिया की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनाने का दम रखते हैं. आइए बताते हैं इन प्रोजेक्ट्स के बारे में...
लॉकडाउन के बाद दीपिका का दम 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पद्मावत' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं दीपिका ने लॉकडाउन के बाद वाले दौर में वो मुकाम हासिल कर लिया है कि बड़े स्केल और बजट वाले हर प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स पहले उनके नाम पर जरूर विचार करते हैं.
लॉकडाउन के बाद उनकी पहली थिएट्रिकल रिलीज शाहरुख खान के साथ 'पठान' थी. सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल प्रोजेक्ट का हिस्सा होना दीपिका के करियर के लिए एक बड़ा बूस्ट लेकर आया. 'पठान' शाहरुख जैसे सुपरस्टार की ऐसी फिल्म थी, जिसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही सारा फोकस उन्हीं पर था. फिर भी दीपिका ने अपने लिए एक ऐसा किरदार चुना जो सिर्फ हीरो के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं है, बल्कि फिल्म के प्लॉट में भी उसका बहुत बड़ा रोल है. इससे ये दिखा कि सुपरस्टार्स का भौकाल बनाने वाली फिल्मों में भी वो अपने हिस्से की जमीन पर डटकर खड़ी रहती हैं और इससे फिल्म को वजन मिलता है.
इसके बाद नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 AD' वो पैन-इंडिया हिट बनकर आई जिसने नॉर्थ से लेकर साउथ तक दीपिका को जमकर तारीफ दिलाई. प्रभास जैसे सुपरस्टार और अमिताभ बच्चन जैसे लेजेंड के बीच भी दीपिका ने अपने काम से लोगो को जमकर इम्प्रेस किया. इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' और 'जवान' जैसी बड़ी पैन-इंडिया फिल्म में शानदार कैमियो से भी दीपिका को जमकर नए फैन्स मिले. दीपिका की इस पावर का असर ये है कि इस वक्त वो कई ऐसे प्रोजेक्ट्स की लीडिंग लेडी हैं जो पैन-इंडिया लेवल पर धमाका करने वाले हैं.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












